सरकार लेगी फैसला क्या भारत पाकिस्तान के साथ विश्व कप मैच खेलेगा या नही.
(Whether India will play World Cup matches with Pakistan or not)बीसीसीआई और सीओए के बीच विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर मीटिंग हुई. इस मीटिंगका फैसला अब सरकार पर छोड़ दिया है.
सीओए के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी, बीसीसीआई उसे ही मानेगी. इस मामले पर कोई भी फैसला सरकार के साथ बातचीत के बाद ही होगा.
राय ने कहा कि विश्व कप में अभी तीन माह का समय बचा हुआ है और फिलहाल यही फैसला लिया गया है कि आईसीसी के सामने हम पाकिस्तान के जुड़ी अपनी चिंताएं बताएंगे.
बैठक के बाद विनोद राय ने ये भी बताया कि बीसीसीआई क्रिकेट खेलने वाले दूसरे देशों को पाकिस्तान के खिलाफ पत्र लिखेगी. पत्र में बीसीसीआई दूसरे देशों से अपील करेगी कि वो आतंक को प्रायोजित करने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलें.
बैठक के बाद विनोद राय ने ये भी बताया कि बीसीसीआई क्रिकेट खेलने वाले दूसरे देशों को पाकिस्तान के खिलाफ पत्र लिखेगी. पत्र में बीसीसीआई दूसरे देशों से अपील करेगी कि वो आतंक को प्रायोजित करने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलें.
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी वहीं मीटिंग के यह भी फैसला लिया गया है कि मार्च में होने वाले आईपीएल का उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं क्या जाएगा और उसका धन शहीदों के परिवार को दिया जाएगा.वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जाएगा. हरभजन सिंह, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी पाक के बहिष्कार की मांग कर चुके हैं.

No comments:
Post a Comment