जानिए क्यों है खास Sachin Tendulkar के लिए 24 तारीख.
(Learn why the 24th is for Sachin Tendulkar)सचिन तेंदुलकर और 24 तारीख का खास रिश्ता है. यह वह दिन है, जिससे न सिर्फ उनके जीवन की शुरुआत हुई, बल्कि इसी तारीख को उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की कई मंजिलें तय कीं. आइए जानते हैं
सचिन के लिए क्या खास है 24 तारीख:-
31 साल पहले आज ही 664 रनों की चमत्कारिक साझेदारी की थी.
24 फरवरी 1988:- आज ही 31 साल पहले नन्हे सचिन सुर्खियों में छा गए थे, जिससे उन्हें क्रिकेट विश्व में पहचान मिली और दुनिया वाह-वाह कह उठी. दरअसल, उन्होंने इस दिन अपने बालसखा विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रनों (तीसरे विकेट के लिए) की चमत्कारिक साझेदारी की थी.
सचिन-कांबली ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी टी. पैटॉन और एन. रिपॉन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. बुफैले टीम के लिए इन कंगारू बल्लेबाजों ने 1913/14 में 641 रनों की पार्टनरशिप की थी. हालांकि 19 साल बाद हैदराबाद में मनोज कुमार और मो. शैबाज ने 721 रनों की साझेदारी कर सचिन-कांबली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
9 साल पहले आज ही बनाया था वनडे का ऐतिहासिक दोहरा शतक
24 फरवरी 2010:- आज ही सचिन ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वह ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक न होगा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेल कर वनडे क्रिकेट के 39 साल के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगा दी. इसके करीब दो साल बाद ही वीरेंद्र सहवाग (219 रन) ने सचिन की इस कीर्तिमान की बराबरी की.
24 नबंबर 1989:- सचिन ने इस दिन 16 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी (59 रन) बनाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले दौरे में फैसलाबाद में उन्होंने सबसे कम उम्र में यह कारनामा किया था.
सचिन 24 अप्रैल 1973 को पैदा हुए.
सचिन की शादी 24 मई 1995 को हुई.
बेटा अर्जुन तेंदुलकर 24 सितंबर 1999 को पैदा हुआ.
उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 साल 1989-2013 तक का रहा है.
9 साल पहले आज ही बनाया था वनडे का ऐतिहासिक दोहरा शतक
24 फरवरी 2010:- आज ही सचिन ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वह ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक न होगा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेल कर वनडे क्रिकेट के 39 साल के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगा दी. इसके करीब दो साल बाद ही वीरेंद्र सहवाग (219 रन) ने सचिन की इस कीर्तिमान की बराबरी की.
24 नबंबर 1989:- सचिन ने इस दिन 16 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी (59 रन) बनाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले दौरे में फैसलाबाद में उन्होंने सबसे कम उम्र में यह कारनामा किया था.
सचिन 24 अप्रैल 1973 को पैदा हुए.
सचिन की शादी 24 मई 1995 को हुई.
बेटा अर्जुन तेंदुलकर 24 सितंबर 1999 को पैदा हुआ.
उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 साल 1989-2013 तक का रहा है.

No comments:
Post a Comment