भारतीय टीम कर रही है पाकिस्तान को रंगभेद घोषित करने की तैयारी, बना रही है मास्टर प्लान - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 24, 2019

भारतीय टीम कर रही है पाकिस्तान को रंगभेद घोषित करने की तैयारी, बना रही है मास्टर प्लान

भारतीय टीम कर रही है पाकिस्तान को रंगभेद घोषित करने की तैयारी, बना रही है मास्टर प्लान.

(Indian team is making preparations to declare apartheid to apartheid, making master plan)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत का पाकिस्तान को अलग करने का प्रयास लगातार जारी है. आर्थिक मोर्चे पर चोट पहुंचाने के बाद भारत अब पाकिस्तान को खेल के मोर्चे पर बड़ी चोट पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. खेल को लेकर हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ वो करने की तैयारी कर रहा है जो एक दौर में साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था.
हम पाकिस्तान को रंगभेद घोषित करना चाहते हैं. जैसे एक दौर में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ था. कोई भी देश उसके साथ नहीं खेलता था. इसी तरह की योजना हमें पाकिस्तान के साथ करने की जरूरत है,कोई भी टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलनी चाहिए. ये मुद्दा हम अगले हफ्ते आईसीसी के सामने उठाएंगे.
उन्होंने कहा कि जब हम इस(विश्व कप) टूर्नामेंट के लिए 4 साल की तैयारी कर चुके हैं तो हम विश्व कप में पाक का बहिष्कार क्यों करेंगे. हम भारतीय क्रिकेट को नुकसान क्यों पहुंचाएं. हमें पाक को क्रिकेट समुदाय से अलग करने की कोशिश करनी चाहिए और हम यही कोशिश कर रहे हैं. 
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार करने की बातें की जा रही हैं. 
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को COA के साथ अपनी बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने विश्व कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने के मुद्दे पर अपनी बात रखी. BCCI ने अपने पत्र में साथ ही क्रिकेट समुदाय से उन देशों के साथ संबंध तोड़ने का आग्रह किया है, जहां आतंक को सहारा दिया जाता हो.

No comments:

Post a Comment

Pages