अब WhatsApp पर धमकी भरे Message करने वाले लोगो की खैर नहीं, करना होगा ये काम .
(Now there is no threat to the threatening logos of WhatsApp, this work)वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले के खिलाफ अब आप दूरसंचार विभाग से शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए पीड़ित को मोबाइल नंबर के साथ मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना होगा और फिर उसे दूरसंचार विभाग की हेल्पलाइन ccaddn-dot@nic.in पर ई-मेल करना होगा.
अगर किसी को अपमानजनक/ जान से मारने की धमकी या अश्लील वाट्सऐप मैसेज आता है, तो कृपया इसका स्क्रीनशॉट और मोबाइल नंबर को इस ई-मेल id पर मेल करे. ccaddn-dot@nic.in.जोशी के मुताबिक शिकायत मिलते ही तुरंत संबंधित टेलीकॉम ऑपरेटर और पुलिस को सूचना दी जाएगी.
DoT ने 19 फरवरी को एक आदेश जारी किया था कि सभी नेटवर्क के लाइसेंस शर्तों में भी भद्दे, धमकी भरे संदेशों और अनाधिकृत कंटेंट पर पाबंदी लगाती हैं. विभाग ने सभी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनियों को ऐसे ग्राहकों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जो आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं. इनके आधार पर दूरसंभार विभाग ने ई-मेल के जरिए शिकायत की व्यवस्था शुरू की गयी है.

No comments:
Post a Comment