Realme का ये नया स्मार्ट फ़ोन 4 मार्च को होगा भारत में लॉन्च.
(This new Realme smartphone will be launched on March 4 in India)Realme 3 इस नए स्मार्टफोन को 4 मार्च को दिल्ली में लॉन्च करेगी. कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकती है. Realme 3 पिछले साल लॉन्च हुए Realme 2 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसमें नया डिजाइन और हार्डवेयर देखने को मिल सकता है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इसमें Helio P70 प्रोसेसर मिलेगा. Realme 3 में Realme U1 वाला ही प्रोसेसर दिया जाएगा. Helio P70 एक 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक 40 प्रतिशत तक कम बैटरी खाता है. साथ ही इसमें 30 प्रतिशत फास्ट डाउनलोड स्पीड मिलता है.
Realme 3 के लिए जो टीजर पोस्टर जारी किया है, उससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन के बैक में स्टारडस्ट जैसा पैटर्न देखने को मिल सकता है. इसमें बैक पैनल में दिए गए है और शायद डायमंड कट डिजाइन को भीदखने को मिल सकते है.फिलहाल इस नए स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी मिल पाई है. हमें उम्मीद है कि Realme 3 को Realme 2 Pro के नीचे ही जगह दी जाएगी. Realme 3 की कीमत भी 13000 के आसपास रखी जा सकती है. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर उपलब्ध होगा.

No comments:
Post a Comment