WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें सकते है Message - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 11, 2019

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें सकते है Message

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें सकते है Message.

(Message can be sent to WhatsApp without message)
WhatsApp का इस्तेमाल लगातार तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया भर में WhatsApp के मंथली एक्टिव यूजर्स करीब 1.5 अरब हैं, जो कि एक दिन में करीब 60 अरब मैसेज भेजते हैं. भारत में भी WhatsApp के एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है. WhatsApp लगातार नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है. हम आपको एक बेहद काम की ट्रिक बता रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप अपने मोबाइल में मोबाइल नंबर सेव किए बगैर भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं. 
आइए जानते हैं कैसे WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं:-सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट ओपन करना है. इसके बाद आपको एड्रेस बार में यह लिंक api.WhatsApp.com/send?phone=number डालना होगा. अब number वाली जगह पर सबसे पहले भारत का कोड 91 लगाएं और उसके बाद जिसे WhatsApp मैसेज करना चाहते हों, उसका मोबाइल नंबर लिखकर इंटर कर दें. यानी आपको कुछ तरह लिखना होगा api.WhatsApp.com/send?phone=919999999999. इसमें सांकेतिक 10 नंबर को मोबाइल नंबर (9999999999) लिखा है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से जिसे मैसेज भेजना चाहें उसका मोबाइल नंबर लिखकर इंटर कर दें. इसके बाद मैसेज का बटन आएगा, आप उस पर क्लिक करें. इतना करते ही आप सीधे WhatsApp चैट पर पहुंच जाएंगे, औए आप मैसेज कर सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages