अपने नंबर को जिओ में पोर्ट कराने के लिए अपनाए ये आसान टिप्स - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 11, 2019

अपने नंबर को जिओ में पोर्ट कराने के लिए अपनाए ये आसान टिप्स

अपने नंबर को जिओ में पोर्ट कराने के लिए अपनाए ये आसान टिप्स.

(These easy tips to get your number ported to jio)
फोन के खराब नेटवर्क की वजह से यूज़र्स अपना नंबर किसी और ऑपरेटर में पोर्ट कराते हैं. प्रीपेड यूज़र हो या पोस्टपेड, ज़्यादातर लोग स्लो इंटरनेट की वजह से अपना कनेक्शन बदल देते हैं. इसके अलावा कई बार नंबर पोर्ट कराने की वजह मंहगा बिल और महंगा प्लान भी होता है. तो ऐसे में अगर आप भी अपने आप भी अपने ऑपरेटर के कनेक्शन से परेशान हैं तो अपना मोबाइल नंबर आसानी से Jio में पोर्ट करा सकते हैं.


कैसे करा सकते है JIO में पोर्ट:-
इसके लिए सपसे पहले Text Message ओपेन करें. इसमें New Message पर टैप करें. इसके बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करें, ‘PORT <10 digit mobile number>’ और मैसेज को 1900 पर सेंड कर दें.
इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें यूनीक पोर्टिंग कोड(UPC) और उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होगी. इसे लेकर अपने नज़दीकी जियो स्टोर या रिलायंस डिजिटल पर जाएं.
ध्यान रहे कि जब भी UPC लेकर स्टोर पर जाएं, साथ में अपना Address Proof(POF)/ Proof of Identity(POI) डॉक्यूमेंट्स लेकर ले जाना ना भूलें. इसके अलावा जियो कनेक्शन के डिजिटल KYC प्रोसेस के लिए आधार कार्ड को भी साथ ले जाएं. आपका नंबर जल्द ही पोर्ट हो जयेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages