मोदी आज दो दिनों के लिए दक्षिण कोरिया के दौरे पर, लगे भारत माता की जय के नारे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 21, 2019

मोदी आज दो दिनों के लिए दक्षिण कोरिया के दौरे पर, लगे भारत माता की जय के नारे

मोदी आज दो दिनों के लिए दक्षिण कोरिया के दौरे पर, लगे भारत माता की जय के नारे.

(Narendra Modi's slogan on Modi's visit to South Korea for two days)
मोदी दो दिनों के दौरे पर दक्षिण कोरिया में हैं. आज सुबह वो सियोल पहुंच गए. भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए. लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था. 
दक्षिण कोरिया रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया. 
पीएम मोदी ने कहा कि कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति’ में नया आयाम जुड़ेगा. कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की गति बरकरार रखते है.
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे. उन्हें वहां सियोल शांति सम्मान भी प्रदान किया जायेगा.दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान हो सकता है जिसका मकसद साझे मूल्यों एवं हितों पर आधारित दोनों देशों के विशेष सामरिक संबंधों को बढ़ना बनाना है.

No comments:

Post a Comment

Pages