सीबीआई के नए चीफ ऋषि कुमार शुक्ला, पोस्टिंग में है डोभाल कनेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 03, 2019

सीबीआई के नए चीफ ऋषि कुमार शुक्ला, पोस्टिंग में है डोभाल कनेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका

सीबीआई के नए चीफ ऋषि कुमार शुक्ला, पोस्टिंग में है डोभाल कनेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका

(New Chief of the CBI, Rishi Kumar Shukla, is in the posting important role of Doval connection)
ऋषि कुमार शुक्ला ‘न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर’ वाले सिद्धांत पर चलते है. उन्हें इंटेलिजेंस में महारत हासिल है।ऋषि कुमार शुक्ला ग्वालियर में रहते है. वे दो बार केंद्र सरकार की आईबी में भी रहे हैं। आईबी में पोस्टिंग के दौरान एनएसए अजीत डोभाल से भी उनका नाता रहा है। यही कारण है कि सीबीआई चीफ की पोस्टिंग में डोभाल कनेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। डोभाल आईबी के निदेशक रहे हैं। पांच दिन पहले तक ऋषि कुमार शुक्ला मध्यप्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) थे। कमलनाथ सरकार ने अचानक उन्हें हटाकर उनसे एक साल जूनियर वीके सिंह को कमान सौंपी तो किसी को यह भनक नहीं थी कि शुक्ला को सीबीआई निदेशक सरीखे प्रतिष्ठापूर्ण पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद डीजीपी पद से उनकी विदाई सुनिश्चित मानी जा रही थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बावजूद शुक्ला यथावत रहे और उनकी सलाह पर पुलिस महकमे में कई पोस्टिंग भी प्रभावित हुईं। बताते हैं कि कुछ अफसरों की पोस्टिंग में गफलत उनके तबादले की वजह बन गई और वे मप्र पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष बना दिए गए। आज जब उनको सीबीआई निदेशक नियुक्त किए जाने की खबर आई तब शुक्ला कारपोरेशन के अपने दफ्तर में थे। उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया।

No comments:

Post a Comment

Pages