पीएम मोदी आज गोरखपुर में करेंगे PM-KISAN स्कीम का उद्घाटन, किसानों के खाते में आएंगी पहली किस्त.
(PM Modi to inaugurate PM-KISAN scheme in Gorakhpur, first installment in farmers' account)मोदी आज गोरखपुर से 'PM-KISAN' योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार इस दिन लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त देगी.
गोरखपुर स्थित फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मैदान में प्रधानमंत्री मोदी PM-KISAN स्कीम का बटन दबाकर उद्घाटन करेंगे. इसके जरिये किसानों को फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2,000 रुपये मिलेंगे.इस दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM-KISAN के चुनिंदा लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. PM-KISAN के लाभार्थियों की पहली लिस्ट तैयार हो गई है. सरकार 1.2 करोड़ किसानों की लिस्ट तैयार की है. किसानों को निश्चित आय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की छोटी जोत वाले किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष इंस्टॉलमेंट के द्वारा दिए जायंगे.यह आय सहायता 2,000 रुपये प्रत्येक की तीन समान किस्तों में लाभान्वित किसानों के बैंक खातों में सीधे ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.

No comments:
Post a Comment