एटा के एक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दर्ज कराया देशद्रोह का मामला.
(Vetender Singh, a doctor of Eta, lodged a complaint against Mehbooba Mufti for treason)जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोग कार्रवाई की मांग सरकार से कर रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के एक बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के एटा में डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अनपढ़ और गंवार लोगों के कहने पर पाकिस्तान पर कार्रवाई करना उचित नहीं है.एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला मोहन निवासी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने अपनी तहरीर में कहा कि शहीदों के प्रति ऐसी घिनौनी भाषा का प्रयोग देशद्रोही होना साबित होता है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस संदर्भ में तहरीर प्राप्त हो गई है और जांच करने के बाद कार्रवाई की जा सकेगी.

No comments:
Post a Comment