दोनों देशो के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, यात्री लाहौर में फंसे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 28, 2019

दोनों देशो के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, यात्री लाहौर में फंसे

दोनों देशो के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, यात्री लाहौर में फंसे.

(Pakistan canceled the agreement due to mounting tension between the two countries)
पाकिस्तान ने आज वहां से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जिसकी वजह से अटारी आने वाले यात्री लाहौर में ही फंसे रह गए. ये सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से ऐसा हुआ है.
भारत से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस बुधवार को नई दिल्ली से अपने नियत समय पर चली थी लेकिन वह भी अभी अटारी बॉर्डर पर रुकी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से इसे रद्द कर दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिसतान से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में लाहौर में कुल 16 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री कराची से ट्रेन में चढ़े थे अब वे यात्री लाहौर में फंसे हुए हैं.
हमले के बाद भारत ने पीओके के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक की थी जिसमें भारी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर, कमांडर और जिहादी मारे गए थे. बालाकोट कैंप को जैश-ए-मोहम्मद सरगना अज़हर मसूद के रिश्तेदार यूसुफ अज़हर चला रहे थे.

No comments:

Post a Comment

Pages