अब उत्तर प्रदेश की सड़को पर दोड़ेगी पिंक एक्सप्रेस बसें, जानिए क्या है किराया - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 27, 2019

अब उत्तर प्रदेश की सड़को पर दोड़ेगी पिंक एक्सप्रेस बसें, जानिए क्या है किराया

अब उत्तर प्रदेश की सड़को पर दोड़ेगी पिंक एक्सप्रेस बसें, जानिए क्या है किराया .

(Now, Pink Express buses will run on the roads of Uttar Pradesh, know what is the rent)
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने लखनऊ से 17 एसी महिला स्पेशल पिंक एक्सप्रेस बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। आठ रूट पर इन्हें चलाने की जिम्मेदारी अवध डिपो को सौंपी गई है। इनका संचालन 28 फरवरी से प्रयागराज, आगरा, दिल्ली (वाया आगरा एक्सप्रेस-वे), झांसी, वाराणसी, गाजीपुर (बस पहले कानपुर जाएगी, फिर लखनऊ वापस आकर गाजीपुर जाएगी) और उत्तराखंड के हरिद्वार एवं हल्द्वानी के लिए होगा। इस महिला स्पेशल बस में परिवार संग पुरुष भी सफर कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी:-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिंक एक्सप्रेस को 28 को हरी झंडी दिखाएंगे।

पिंक एक्सप्रेस बसों की खासियत:-
44 सीटर इस बस में हर सीट पर पैनिक बटन।
सीसीटीवी कैमरे से लैस, यूपी-100 से लिंक।
महिला कंडक्टर एवं सुरक्षाकर्मी की तैनाती।
कीमत 50 लाख, आरामदायक 232 सीटें
किराया क्या है

रूट बसें किराया:-
वाराणसी 2 517हल्द्वानी 2 543झांसी 2 519
आगरा 2 597
हरिद्वार 2 758दिल्ली 4 901

No comments:

Post a Comment

Pages