पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने दफ्तर में लगी इमरान खान की तस्वीरों को हटाया.
(After the Pulwama terrorist attack, Cricket Club of India removed pictures of Imran Khan in the office)क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने दफ्तर में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीरों को हटा दिया है, वहीं ऑलराउंडर रेस्ट्रां में लगी इमरान की तस्वीर को ढक दिया गया है. सीसीआई ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए यह कदम उठाया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने दफ्तर में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीरों को हटा दिया है, वहीं ऑलराउंडर रेस्ट्रां में लगी इमरान की तस्वीर को ढक दिया गया है.सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदाणी ने कहा कि इस संबंध में फैसला शुक्रवार को लिया गया. उन्होंने कहा सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां मौजूदा तथा अतीत के क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं. जिसमे से अब इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया गया है. हमने अभी इसे ढक दिया है, लेकिन कह नहीं सकते कि कब इस पर से पर्दा हटाया जाएगा यानहीं. इमरान खान भारत के खिलाफ दो बार ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1989 में नेहरू कप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसमें वह मैन ऑफ द मैच रहे थे
No comments:
Post a Comment