रिलायंस फाउंडेशन ने ली शहीदों के परिवार के बच्चों की पढ़ाई व रोजगार की जिमेदारी.
(Reliance Foundation has taken responsibility for the education and employment of children of martyrs' families.)पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन शहीदों के परिवार की मदद का जिम्मा लिया है. शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में, रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की पूरी जिम्मेदारी लेता है. इसके साथ ही उनके परिवार की आजीविका का भी जिम्मा लेता है.'
फाउंडेशन ने इस घटना पर 1.3 अरब भारतीयों की तरफ से आक्रोश जाहिर किया है. गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे.
रिलायंस फाउंडेशन ने कहा, 'दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एकता को खत्म नहीं कर सकती और न ही हमरी ताकत को तोड़ सकती है.
शोक की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं. ये देश शहीदों के बलिदान और बहादुरी को कभी नहीं भूलेगा. हम घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. अगर जरूरत है तो हमारे हॉस्पिटल घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज देने के लिए तैयार हैं.
रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा है. रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं. इसका मकसद देश के विकास की चुनौतियों से निपटने में प्रेरणादायी भूमिका निभाना और उसका स्थायी समाधान निकालना है.
No comments:
Post a Comment