हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पांचों जवानों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू.
(Rescue operations begin in Kinnaur district of Himachal Pradesh to save the five jawans)हिमाचल प्रदेश में 6 जवान ग्लेशियर की चपेट में आ गए हैं. इन छह जवानों में से एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है. इन पांचों जवानों को बचाने के लिए आर्मी, आईटीबीपी और बीआरओ के 250 जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहा का तापमान -15°C पहुंच गया है.
किन्नौर के काजा से लगभग 150 किमी दूर हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अंधेरा और ठंड अधिक होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. जिसे गुरुवार सुबह तलाशी अभियान फिर शुरू किया गया.
जवान भारत-तिब्बत सीमा के निकट गांव नमज्ञा में ग्लेशियर की चपेट में आए हैं. पांच जवानों को बचने के लिए काम तेजी से चल रहा है. ये जवान पानी की पाइपलाइन ठीक करने गए थे. इस दौरान पहाड़ से ग्लेशियर टूटा और जवान बर्फ के नीचे दब गए. किन्नौर जिला प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है.

No comments:
Post a Comment