शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने नहीं लिया पुलवामा हमले का नाम, आतंकवाद को बताई बड़ी चिंता.
(Shahzade Mohammed bin Salman did not take the name of the Pulwama attack, big concern to terrorism)सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का नाम तक नहीं लिया.
सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि आतंकवाद दोनों देशों की साझा चिंता है और इसका सामना करने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा.
पुलवामा में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. भारत ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की घेराबंदी शुरू कर दी है. दुनियाभर के देशों ने भारत के पक्ष का समर्थन किया है. मोदी ने अपने बयान में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, 'पिछले सप्ताह पुलवामा में हुआ बर्बर हमला दुनिया पर मंडरा रही अमानवीय खतरे की छाया का प्रतीक है. इस अभिशाप का सामना करने के लिए हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि आतंकवाद का समर्थन करने वालो देशों पर दबाव बनाया जाए.

No comments:
Post a Comment