ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20-वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रिषभ पंत की वापसी.
(Rishabh Pant's return to India for Twenty20 ODIs against Australia)बीसीसीआई ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान विराट कोहली दो टी20 और पांच वनडे मैचों में टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. वहीं रोहित शर्मा उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. रोहित भी शामिल है. पहले दो वनडे के लिए घोषित टीम में विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रिषभ पंत, सिद्धार्थ कौल और केएल राहुल को जगह मिली है.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के बाद आराम करने के वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी तय थी. जबकि सही मायने में इस टीम में रिषभ पंत और केएल राहुल की वापसी हुई है. इस टीम में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का नाम नहीं है और संभव है कि वह बीसीसीआई के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं होंगे.
बीसीसीआई ने आखिरी तीन वनडे के लिए घोषित टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रिषभ पंत और केएल राहुल के अलावा भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है. इस टीम से कौल को बाहर कर दिया गया है.

No comments:
Post a Comment