SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, जारी किये दो टोल फ्री नंबर - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 17, 2019

SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, जारी किये दो टोल फ्री नंबर

SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, जारी किये दो टोल फ्री नंबर.

(SBI has alerted its customers, issued two toll free numbers)
भारतीय स्टेट बैंक ने फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए अपने 42 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को आगाह किया है. SBI ने कहा है कि ग्राहक अपना समय और पैसा सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट में निवेश करने से बचें. ग्राहक केवल SBI के वेरिफाइड और ऑफिशियल हैंडल के टैग को फॉलो करें और बातचीत करें. SBI ने हाल ही में ट्वीट कर कहा, 'अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बैंकिंग अधिकारियों के साथ टैग करने और बातचीत करने से पहले हमेशा वेरिफाइड साइन को देखें. फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाना बहुत आम हो गया है. देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए SBI के वेरिफाइड और ऑफियल हैंडल ये हैं-<br />Facebook: @StateBankOfIndia<br />Instagram: @theofficialsbi<br />Twitter: @TheOfficialSBi<br />Linkedin: State Bank of India (SBI)<br />Google+: State Bank of India<br />YouTube: State Bank of India<br />Quora: State Bank of India (SBI)<br />Pinterest: State Bank Of India


सेव करे ये दो नंबर:- SBI के ग्राहक अपने मोबाइल में ये दो सेव करें. SBI ने बताया है कि अगर आप किसी भी तरह के अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन का शिकार हुए हैं, तो फौरन इन पर तुरंत सूचित करें. SBI ने 1800 11 2211 और 1800 425 3800 दो टोल फ्री नंबर भी दिए है.

No comments:

Post a Comment

Pages