त्वचा का रखें खास ख्याल, करे इन खास टिप्स का प्रयोग - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

त्वचा का रखें खास ख्याल, करे इन खास टिप्स का प्रयोग

त्वचा का रखें खास ख्याल, करे इन खास टिप्स का प्रयोग.

(Take care of skin, take care of these special tips)
जाड़े के मौसम में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. त्वचा में नमी बनाए रखने से रूखापन महसूस नहीं होता और मिजाज भी खुश रहता है. पेश हैं त्वचा की देखभाल के लिए कुछ खास सुझाव, ताकि आप भी सर्दियों में खूबसूरत व मुलायम त्वचा पा सकें-

सर्दियों में स्किन केयर टिप्स:-


1. पानी खूब पीएं:- त्वचा में नमी बनाए रखने व इसे स्वस्थ रखने के लिए खूब पानी पीएं. यह शरीर की अशुद्धियों को भी बाहर निकाल देती है.
2. स्किन केयर गहरी सफाई:- स्क्रब को अच्छी तरह साफ कर मृत कोशिकाओं की परत को हटा देता है. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को साफ कर मुलायम और नमी बनाए रखता है. चीनी ग्लाइकोलिक एसिड का प्रकृतिक स्रोत है, जो त्वचा पर जमी गंदगी को हटा देता है.
3. स्किन की मॉइस्चरॉइज करना न भूलें:- सर्दियों के मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है. इसलिए जरूरी है कि उसकी नमी बरकरार रखी जाए. चमकती त्वचा के लिए मॉइस्चरॉइजिंग जरूरी है.
4. सनस्क्रीन है जरूरी:- सर्दियों के दौरान गर्माहट के लिए अधिकांश लोग धूप का लुत्फ लेते हैं, लेकिन अक्सर लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं. सर्दियां सूर्य की हानिकारक किरणों यूवीए और यूवीबी को आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने से रोक नहीं सकती हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages