सूरत में स्यमेव जयते नाम की संस्था स्कूल बच्चों को दिला रही है Love Marriage न करने की शपथ.
(In the Surat, Shyamew Jayate is organizing the institution named school)Valentine's Day के मौके पर गुजरात के स्कूल छात्रों को लव ना करने की शपथ दिलाई जा रही है. ताकी कोई भी छात्र अपने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ ना जाए और अरेंज मैरिज करें. इस शपथ ग्रहण में स्कूल के करीब 10 हज़ार छात्र और छात्राएं शामिल होंगे.
शपत में इन छात्रों से यह शपथ दिलाई जाएगी कि वो अपने माता-पिता की मर्जी के बिना शादी ना करे. ये स्कूल गुजरात के सूरत शहर में मौजूद हैं.टाइम्सनाओ की खबर के मुताबिक ये छात्र ऐसे लड़के या लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं रहेंगे, जो उनके माता-पिता को पसंद ना हो. इसी वजह से ये बच्चे सिर्फ उन्ही साथी से शादी करेंगे जो इनके मम्मी-पापा पसंद करेंगे. सूरत में चलाई जा रही एक हास्यमेव जयते नाम की संस्था ये शपथ दिला रही है. कमलेश मसालावाला का कहना है कि सूरत में मौजूद 12 स्कूलों के करीब 10 हज़ार से ज्यादा छात्रों को वैलेंटाइन्स डे पर यह शपथ दिलाई जाएगी. 14 फरवरी को पंद्रह स्कूल और कॉलेज में ये शपत दिलाई जाएगी. यह शपत कवि मुकुल चौकसी ने खुद लिखी है, जो इस इवेंट के सह आयोजकों में से एक हैं.
No comments:
Post a Comment