तमिलनाडु सरकार ने की टिक टॉक ऐप को बैन करने की मांग, कंपनी ने दी अपनी सफाई - Find Any Thing

RECENT

Friday, February 15, 2019

तमिलनाडु सरकार ने की टिक टॉक ऐप को बैन करने की मांग, कंपनी ने दी अपनी सफाई

तमिलनाडु सरकार ने की टिक टॉक ऐप को बैन करने की मांग, कंपनी ने दी अपनी सफाई.

(Tamil Nadu government demands banning tick-talk app, the company has given its cleanliness)
टिक टॉक ऐप को तमिलनाडु सरकार ने बैन करने का ऐलान किया है, इस पर कंपनी ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि, हम इस ऐप के गलत इस्तेमाल को लेकर काफी चिंतित हैं और भारत में इस ऐप का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए हम विचार कर रहे हैं. वहीं टिक-टॉक इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हमने भारत से बाहर एक चीफ नोडल ऑफिसर का अपॉइंटमेंट लिया है, जो अभी प्रोसेस में है. इस अपॉइंटमेंट में हम कानूनी एजेंसीज से मिलकर इस पर काम करेंगे.

टिक-टॉक क्या है:- एक सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन है, जिसमें यूजर यूज़र छोटे-छोटे वीडियो बनाते हैं और उसे शेयर करते हैं. यह ऐप एक चाईनीज ऐप है, जिसे चीन ने सितंबर, 2016 में लॉन्च किया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता साल 2018 से बहुत बढ़ गयी है.

No comments:

Post a Comment

Pages