Instagram में जल्द ही जुड़ने वाला है एक जबरजस्त फीचर, जानिए क्या है फीचर
(Instagram is going to join soon, an awesome feature, know what is the feature)
कई यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डेस्कटॉप पर स्क्रॉल करना पसंद करते हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म से वह जब किसी को मैसेज नहीं भेज पाते हैं तो नाराज भी होते हैं. वेब प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने की सुविधा न होने के कारण उन्हें मोबाइल ऐप से मैसेज करना होता है.
Instagram डेस्कटॉप यूजर्स को केवल Instagram फीड के माध्यम से स्क्रॉल करने की अनुमति देता है. लेकिन अब ऐसे यूजर्स आसानी से अपने डेस्कटॉप से मैसेज कर सकेंगे.इंस्टाग्राम डेस्कटॉप वर्जन के लिए डायरेक्ट मैसेज फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, उसके बाद आप डेस्कटॉप से भी मैसेज कर सकेंगे.अभी हाल ही में ऐप रिसर्चर जेन मानचुन वोंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें मैसेज करने का एक सिम्बल दिख रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस नए फीचर को इंस्टाग्राम में ऐड करेगी. कंपनी अब वेब प्लेटफॉर्म पर भी डायरेक्ट मैसेज की सुविधा देना चाहती है
No comments:
Post a Comment