भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है शियोमी का ये जबरजस्त फ़ोन, जानिए क्या है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 28, 2019

भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है शियोमी का ये जबरजस्त फ़ोन, जानिए क्या है कीमत

भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है शियोमी का ये जबरजस्त फ़ोन, जानिए क्या है कीमत.

(This is going to be launched in India today by Shiomie's phone, know what is the price)
शियोमी आज अपने फोन Redmi Note 7 लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह फ़ोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चूका है.


Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन:-
इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. यह फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा. फोन MIUI 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर रन करेगा. इसके अलावा इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसे 3GB RAM, 4GB RAM और 6GB RAM के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा इसमें 32GB और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक है.
Redmi Note 7 की कीमत:-
अगर इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो चीन में कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन यानी 10,300 रुपये तय की है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो वैरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12,400 रुपये और 14,500 रुपये है. इस फोन की कीमत इतनी ही होगी और इसे ट्विलाइट गोल्ड, ब्लू और ब्राइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages