विंडीज का ये खिलाड़ी मां के निधन की खबर को सुन खेलता रहा अपनी पारी - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 03, 2019

विंडीज का ये खिलाड़ी मां के निधन की खबर को सुन खेलता रहा अपनी पारी

विंडीज का ये खिलाड़ी मां के निधन की खबर को सुन खेलता रहा अपनी पारी.

(This player of the West Indies plays his innings listening to the news of his mother's demise)
राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में एक मशहूर डायलॉग है- शो मस्ट गो ऑन... इसमें जोकर की भूमिका निभा रहे राजकपूर मां के निधन के बाद भी शो करते हैं और कहते हैं- शो मस्ट गो ऑन.ड्रेसिंग रूम में पैड पहनकर बैठे अल्जारी जोसेफ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी उनकी मां के निधन की खबर आ गई. मैच नाजुक मोड़ पर था और जोसेफ का कोई भी निर्णय नतीजे को प्रभावित कर सकता था. 22 साल के जोसेफ ने इस नाजुक घड़ी में देश के लिए खेलते रहने का निर्णय लिया और मैदान से ही मां को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया. वेस्टइंडीज ने मैच जीता. मैन ऑफ द मैच तो कोई और खिलाड़ी ही चुना गया, लेकिन मैच के सबसे बड़े हीरो अल्जारी जोसेफ ही रहे. मेजबान वेस्टइंडीज की टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 2 फरवरी मैदान पर उतरी तो उसका स्कोर छह विकेट पर 272 रन था. वह इंग्लैंड पर 85 रन की बढ़त बना चुकी थी. अब उसका इरादा मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करना था. अभी इन दोनों ने खेलना शुरू ही किया था कि जोसेफ की मां के निधन की बुरी खबर आ गई. होल्डर और ब्रावो खेलते रहे, लेकिन उनका ध्यान भंग हो चुका था. उनका ध्यान अपने साथी खिलाड़ी की ओर चला गया था. अल्जारी जोसेफ जब पैड पहनकर बैठे हुए थे. तब दुख की घड़ी में सभी साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ उन्हें ढाढस बंधा रहा था. हिम्मत बढ़ा रहा था. टीम मैनेजर रॉल लुइस ने बताया, ‘युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ की मां शेरॉन जोसफ की सूचना पाकर हम बहुत दुखी हुए. वे अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हम यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि ये समय अल्जारी और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा है. उम्मीद करते हैं कि वे जल्द से जल्द इससे उबर जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages