प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इसी महीने मोदी सरकार देगी खाते में पैसा - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 03, 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इसी महीने मोदी सरकार देगी खाते में पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इसी महीने मोदी सरकार देगी खाते में पैसा.

(Money will be given in the Modi government this month under Prime Minister Kisan Maha Nidhi Yojana)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों के खातों में इसी महीने से धन उनके खाते में डालना शुरू कर देगी. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने बजट बाद साक्षात्कार में यह जानकारी दी. गर्ग ने कहा कि किसानों को न्यूनतम आय समर्थन इसी महीने से मिलना शुरू हो जाएगा क्योंकि लाभार्थियों के आंकड़े पहले ही तैयार हैं. इस योजना के तहत दो हेक्टेयर जोत तक वाले किसानों को सालाना 6,000 रुपये का न्यूनतम समर्थन दिया जाएगा. यह राशि उनके खातों में तीन किस्तों में डाली जाएगी. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 12 करोड़ किसानों को योजना के तहत धन देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. चालू वित्त वर्ष में इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये की जरूरत है. इसके लिए बजट में आवंटन किया गया है. जमीन का रिकॉर्ड भी उपलब्ध है. हमारे पास छोटे और सीमान्त किसानों की सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं. हम इसी महीने से किसान के खाते में पैसा डाल देंगे. कृषि विभाग अब इस रिकॉर्ड के जरिये उन परिवारों की पहचान करेगा जिन्हें इस योजना के तहत मदद दी जानी है. संसद का मौजूदा बजट सत्र 13 फरवरी तक चलेगा. पीएम-किसान योजना को पहले ही मंत्रिमंडल की मंजूरी भी मिल चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Pages