Hardy Pandya ने खेली शानदार पारी, पांचवी बार किया ये बड़ा कारनामा - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 03, 2019

Hardy Pandya ने खेली शानदार पारी, पांचवी बार किया ये बड़ा कारनामा

Hardy Pandya ने खेली शानदार पारी, पांचवी बार किया ये बड़ा कारनामा

(Hardy Pandya played a fantastic innings, fifth time done)
हार्दिक पंड्या प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की धुलाई में कोई कसर नहीं छोड़ते. रविवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में भी पंड्या की आंधी चली. 25 साल के पंड्या ने 22 गेंदों में 45 (5 छक्के, 2 चौके) रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 253 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
हार्दिक पंड्या ने अपनी छोटी, लेकिन धुंआधार पारी से साबित कर दिया कि वह किसी भी पल मैच का रुख पटल सकते हैं. उन्होंने 32 साल के लेग स्पिनर टॉड एस्टल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. उन्होंने लगातार एक के बाद एक तीन छक्के उड़ाए.उनके इंटरनेशनल करियर में यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने पारी के दौरान लगातार तीन छक्के लगाए. वह कुल पांच बार यह कारनामा कर चुके हैं.
कब-कब पंड्या के जमाए तीन लगातार छक्के:-
वनडे :- 4 जून 2017, विरुद्ध इमाद वसीम (पाक), चैंपियंस ट्रॉफीवनडे :18 जून 2017, विरुद्ध शादाब खान (पाक), चैंपियंस ट्रॉफी
टेस्ट:- 13 अगस्त 2017, विरुद्ध पुष्पकुमारा (श्रीलंका)
वनडे :- 17 सितंबर 2017, विरुद्ध एडम जांपा (ऑस्ट्रेलिया)
वनडे :-  3 फरवरी 2019, विरुद्ध टॉड एस्टल (न्यूजीलैंड), 2019पंड्या ने 2017 में इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ दो बार लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े.
2017 (13 अगस्त) में ही पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल टेस्ट के दूसरे दिन आतिशी शतकीय पारी (96 गेंदों में 108 रन, 7 छक्के, 8 चौके) के दौरान एक ओवर में 26 रन (4, 4, 6, 6, 6, 0) ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में लगातर तीन छक्के जड़े थे. तब उन्होंने 37वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़े थे. भारत ने 87 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जब वह आउट हुए, तो स्कोर 205 रन था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया.

No comments:

Post a Comment

Pages