बिहार के एक स्कूल में वंदे मातरम नहीं गाने पर मचा बबाल, संविधान नहीं कहता गाना अनिवार्य - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 07, 2019

बिहार के एक स्कूल में वंदे मातरम नहीं गाने पर मचा बबाल, संविधान नहीं कहता गाना अनिवार्य

बिहार के एक स्कूल में वंदे मातरम नहीं गाने पर मचा बबाल, संविधान नहीं कहता गाना अनिवार्य.
(Vande Mataram not a song at a school in Bihar, it is not mandatory to sing the constitution)

बिहार में फिर से वंदे मातरम को लेकर नया बबाल मचा हुआ है. बिहार के कटिहार जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक प्राथमिक स्कूल में ध्वजारोहन के दौरान वंदे मातरम नहीं गाने को लेकर ये बबाल मचा. जब प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अफ़ज़ल हुसैन ने 26 जनवरी को 'वंदे मातरम' गाने से इनकार कर दिया. शिक्षक अफजल हुसैन का कहना है कि उन्होंने वंदे मातरम नहीं गाया, क्योंकि यह उनके धार्मिक आस्था के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि 'हम अल्लाह की इबादत करते हैं और वंदे मातरम का मतलब होता है 'भारत की वंदना', जो हमारी मान्यता के खिलाफ है. संविधान नहीं कहता कि यह गाना अनिवार्य है.
जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र देव ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें कोई भी सूचना मिलती, तो जांच की जाती है.

No comments:

Post a Comment

Pages