यामाहा ने भारत में लॉन्च की अपनी स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकल, जानिए कितनी है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 25, 2019

यामाहा ने भारत में लॉन्च की अपनी स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकल, जानिए कितनी है कीमत


यामाहा ने भारत में लॉन्च की अपनी स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकल, जानिए कितनी है कीमत.

(Yamaha launches its street fighter motorcycle in India, know how much is the price)

यामाहा ने भारत में अपनी मिडलवेट स्ट्रीट-फाइटर मोटरसाइकल 2019 यामाहा MT-09 लॉन्च कर दी है. जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है. 2019 यामाहा MT-09 की यह कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले 16,000 रुपए अधिक है.
यामाहा ने भारत में अपनी मिडलवेट स्ट्रीट-फाइटर मोटरसाइकल 2019 यामाहा MT-09 की कीमत 10.55 लाख रुपए है
कंपनी ने देशभर की सभी यामाहा डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और आने वाले कुछ हफ्तों में MT-09 की डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी. यामाहा ने नए साल के लिए अपडेटेड इस बाइक को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है जिसमें नई पेन्ट स्कीम और ग्राफिक्स शामिल हैं.
2019 यामाहा MT-09 को नाइट फ्लुओ पेन्ट स्कीम में पेश किया गया है जो यामाहा ब्ल्यू और टैक ब्लैक कलर में उपलब्ध है. MT-09 के फ्यूल टैंग पर लगा यामाहा का लोगो रैड फिनिश के साथ आता है. 
बाइक में पुराने मॉडल की तर्ज़ पर एलियन-इंस्पायर्ड ट्विन-पॉड एलईडी हैडलैंप्स, 14-लीटर का फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स दी गई हैं. MT-09 को और भी आकर्षक लुक देने के लिए यामाहा इंडिया ने रैड अलॉय व्हील्स लगाए हैं जो काफी अच्छा कंट्रास्ट लेकर आते हैं. यामाहा मोटर इंडिया ने 2019 MT-09 के अगले व्हील में 298mm का डुअल डिस्क सेटअप दिया है, वहीं पिछले व्हील में 245mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. भारत में नई यामाहा मोटरसाइकल का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, डुकाटी मॉन्स्टर 821, सुज़ुकी GSX-S750, कावासाकी Z900 और ऐसी ही कई बाइक्स से होने वाला है. कंपनी जल्द ही भारत में अपनी एक और MT-15 मोटरसाइकिल भी मार्च 2019 तक लॉन्च करेगी.

No comments:

Post a Comment

Pages