भारतीय रेल ने मुसाफिरों के लिए की ये नई सर्विस शुरू, नहीं होना पड़ेगा परेशान - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 28, 2019

भारतीय रेल ने मुसाफिरों के लिए की ये नई सर्विस शुरू, नहीं होना पड़ेगा परेशान

भारतीय रेल ने मुसाफिरों के लिए की ये नई सर्विस शुरू, नहीं होना पड़ेगा परेशान.

(indian Railways will not have to start this new service for the passengers, will not have to worry)
भारतीय रेल ने मुसाफिरों को ध्यान में रखते हुए एक नई शुरुआत की है. अब आप ट्रेन का चार्ट बनने के बाद इस चार्ट को ऑनलाइन भी देख सकते हैं. 
आपको यह भी पता चलेगा कि किसी ट्रेन में चार्ट बनने के बाद कोई सीट खाली है या नहीं. इस सुविधा का उपयोग कर आप करेंट बुकिंग या अंतिम समय में ट्रेन में बैठकर भी ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं.
रेलवे की योजना है कि भविष्य में टीटीई के पास भी चार्ट की कॉपी न हो बल्कि वह ऑनलाइन लिस्ट से ही टिकट चेकिंग का काम कर ले. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस सुविधा की शुरुआत की है और अब रिजर्वेशन वाली हर ट्रेन का चार्ट और उसके बाद बचे खाली बर्थ को ऑनलाइन देखा जा सकता है. 
आप बिना लॉग इन किए सीधे चार्टिंग/ खाली सीट वाले ऑपशन में जाकर जानकारी पा सकते हैं.
इसके साथ ही रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पाकिस्तान के साथ विवाद के मुद्दे पर कहा है कि रेलवे ने अपने पूरे सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा है. सके लिए सीमावर्ती इलाकों में रेलवे के सभी कमर्चारियों और आरपीएफ को ख़ास चौकसी बरतने को कहा गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages