अगर आपकी पत्नी कर रही है आपका एटीएम कार्ड यूज़, तो हो जाये सावधान - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 28, 2019

अगर आपकी पत्नी कर रही है आपका एटीएम कार्ड यूज़, तो हो जाये सावधान

अगर आपकी पत्नी कर रही है आपका एटीएम कार्ड यूज़, तो हो  जाये सावधान.

(If your wife is using your ATM card, then be careful)
एक महिला अपने पति का एटीएम लेकर पैसे निकालने गई. एटीएम से 25,000 रुपये का कैश नहीं निकला और पैसे अकाउंट से कट गए. ऐसे में मामले में अक्सर बैंक 7-8 दिन में पैसा अकाउंट में वापस ट्रांसफर कर देता है, लेकिन इस मामले में SBI ने रिफंड करने से इनकार कर दिया. बैंक का कहना था कि महिला ने प्राइवेसी और सुरक्षा नियम का उल्लंघन किया है. मामला कंज्यूमर फोरम पहुंचा तो उसमें भी ग्राहक को ही दोषी ठहराया गया है.

नियम क्या है:-
भारतीय स्टेट बैंक का इस मामले पर कहना था कि डेबिट कार्ड नॉन ट्रांसफरेबल होता है, ऐसे में किसी फैमिली मेंबर को भी यह इस्तेमाल के लिए नहीं दिया जा सकता. इस नियम का हवाला देते हुए एसबीआई ने महिला के अकाउंट में 25,000 रुपये रिफंड करने से इनकार कर दिया, जो बिना राशि निकले ही कट गए थे. एसबीआई का कहना था कि महिला ने प्राइवेसी और सुरक्षा नियम का उल्लंघन किया है.
भूल कर भी न करें ये काम:-
  1. कार्ड पर अपना पिन नंबर गलती से भी न रखे.
  2. अनजान लोगों से एटीएम ट्रांजैक्शन में मदद न लें या फिर किसी अन्य को ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड न दें.
  3. पेमेंट के दौरान कार्ड पर पूरी नजर रखें और उसे नजरों से ओझल न होने दें.
  4. ट्रांजैक्शन के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने से बचें.
  5. किसी भी शख्स को अपना एटीएम पिन न बताएं। यहां तक कि बैंक कर्मचारी और फैमिली मेंबर्स को भी यह जानकारी न दें.

No comments:

Post a Comment

Pages