अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके से कोई जानमाल की हानि नहीं - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 28, 2019

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके से कोई जानमाल की हानि नहीं

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके से कोई जानमाल की हानि नहीं.

(There is no loss of life due to earthquake shocks in the Andaman and Nicobar islands)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 
यहां पर सुबह 5:30 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है. लेकिन कोई नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले जनवरी में भी यहां पर 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

रिक्टर स्केल क्या होता है:-
जितना ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आता है, उतना ही अधिक कंपन होता है. जैसे 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर जहां इमारतें गिर जाती हैं, वहीं 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. भूकंप के समय धरती के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं.
'रिक्टर पैमाने' का पूरा नाम रिक्टर परिमाण परीक्षण पैमाना है.
हाल ही में 20 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी.

No comments:

Post a Comment

Pages