आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी में लगी आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई अपनी जान - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, March 05, 2019

आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी में लगी आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई अपनी जान

आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी में लगी आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई अपनी जान.

(A fire in a train in Andhra Pradesh, the passengers saved their lives)
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के गोल्लाप्रोलु में एक रेलगाड़ी अचानक 'बर्निंग ट्रेन' बन गई. यह देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. टाटानगर और यशवंतपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. जैसे ही आग की लपटें ट्रेन से उठतीं दिखीं तो तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया. रेल में मौजूद स्टाफ और यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया. 
ट्रेन रुकने के बाद जलती हुई पैंट्री कार को अलग कर दिया गया. इस तरह समझदारी और तत्परता के चलते ट्रेन में बड़ा हादसा होते-होते बचा और जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. 
यह ट्रेन बेंगलुरु के यशवंतनगर स्टेशन से झारखंड के टाटानगर स्टेशन को जा रही थी.
क्या है पैंट्री कार:-
ट्रेनों में पैंट्री कार ट्रेन का वह डिब्बा होता है, जहां किचेन यानी रसोई होती है. यहां से खाना तैयार कर यात्रियों को परोसा जाता है. अमेरिकन इंग्लिश में इसे डाइनिंग कार और ब्रिटिश इंग्लिश में रेस्तरां कार भी कहते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages