बीएसएफ नहीं देगी पाकिस्तान को होली की मिठाई - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 20, 2019

बीएसएफ नहीं देगी पाकिस्तान को होली की मिठाई

बीएसएफ नहीं देगी पाकिस्तान को  होली की  मिठाई

BSF will not give Holi sweets to Pakistan
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान की सीमा पर तनाव लगातार बना हुआ है|इस बार इस तनाव के बीच बीएसएफ ने होली के अवसर पर पाकिस्तान को मिठाई न देने का फैसला किया है|हालांकि सामान्य तौर पर बीएसएफ होली-दिवाली व अन्य त्यौहारों पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया करती थी|लेकिन इस बार ये रस्म नहीं होगी इस बार सीमा पर चल रहे इस तनाव का इतना असर देखा जा रहा है|कि हर महीने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ होने वाली कमाण्डेंट लेवल की बैठक और कंपनी कमाण्डर लेवल की बातचीत भी बंद हो गई है|

No comments:

Post a Comment

Pages