बीएसएफ नहीं देगी पाकिस्तान को होली की मिठाई
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान की सीमा पर तनाव लगातार बना हुआ है|इस बार इस तनाव के बीच बीएसएफ ने होली के अवसर पर पाकिस्तान को मिठाई न देने का फैसला किया है|हालांकि सामान्य तौर पर बीएसएफ होली-दिवाली व अन्य त्यौहारों पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया करती थी|लेकिन इस बार ये रस्म नहीं होगी इस बार सीमा पर चल रहे इस तनाव का इतना असर देखा जा रहा है|कि हर महीने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ होने वाली कमाण्डेंट लेवल की बैठक और कंपनी कमाण्डर लेवल की बातचीत भी बंद हो गई है|
No comments:
Post a Comment