बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर का ऐलान राक्षसों के वध के लिए शेर पर सवार हूँ - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 18, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर का ऐलान राक्षसों के वध के लिए शेर पर सवार हूँ

बॉलीवुड एक्ट्रेस  किरण खेर का ऐलान राक्षसों के वध के लिए शेर पर सवार हूँ 

Bollywood actress Kiran Kher says on the lion for the slaughter of monsters
कांग्रेस पार्टी के पीएम मोदी  को लेकर चलाए जा रहे चौकीदार चोर है प्रचार अभियान का जवाब देते हुए बीजेपी  ने मैं भी चौकीदार  कैंपेन चलाया है बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर  ने इस तरह समर्थन जताया है|चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद हैं किरण खेर लोकसभा चुनाव 2019  के मद्देनजर माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है और प्रत्येक राजनैतिक पार्टी अपनेहिसाब से प्रचार को अंजाम दे रही है| कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चलाए जा रहे चौकीदार चोर है| प्रचार अभियान का जवाब देते हुए बीजेपी ने मैं भी चौकीदार  प्रचार चलाया है|
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़कर पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखा रहे हैं|
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है और पीएम नरेंद्र मोदी  के समर्थन में ट्वीट किया है किरण खेर  का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है| बीजेपी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी मैं भी चौकीदार इस तरह किरण खेर ने सोशल मीडिया पर अपने विपक्षियों को जवाब दे दिया है| 

No comments:

Post a Comment

Pages