कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया - Find Any Thing

RECENT

Saturday, March 23, 2019

कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

Congress announces candidates names in Lok Sabha seats
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र समेत चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है|प्रतीकात्मक तस्वीररायपुर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र समेत चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है|
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेताओं ने आज यहां बताया​ कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है|
नेताओं ने बताया कि पार्टी ने रायपुर से प्रमोद दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है| दुबे वर्तमान में रायपुर नगर निगम के महापौर हैं| वहीं बिलासपुर से कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल ​श्रीवास्तव पार्टी के प्रत्याशी होंगे उन्होंने बताया कि पार्टी ने महासमुंद लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे धनेंद्र साहू को उम्मीदवार बनाया है| साहू अभी अभनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में सरगुजा से रेणुका सिंह, रायगढ़ से गोमती साय बीजेपी की उम्मीदवार कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से भोलाराम साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है| साहू खुज्जी विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं राजनांदगांव लोकसभा सीट राज्य की प्रतिष्ठित सीट मानी जाती है| इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सांसद रहे हैं और वर्तमान में उनके पुत्र ​अभिषेक सिंह सांसद हैं| राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अभी तक छत्तीसगढ़ की नौ सीटों रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव,महासमुंद, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बस्तर और कांकेर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दुर्ग और कोरबा सीट शेष है| बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 27 सीटों के उम्मीदवार तय किए, छत्तीसगढ़ की पांच सीटों का हुआ फैसला|

No comments:

Post a Comment

Pages