देश में पिछले छह वर्षों में दो करोड़ लोग बेरोजगार सरकारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, March 23, 2019

देश में पिछले छह वर्षों में दो करोड़ लोग बेरोजगार सरकारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा

देश में पिछले छह वर्षों में दो करोड़ लोग बेरोजगार सरकारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा

In the last six years in the country 20 million people unemployed official reports revealed
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2011-12 से लेकर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान पांच साल में देश में पुरुष कार्यबल में करीब दो करोड़ की कमी आई| देश में पिछले छह वर्षों में दो करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं| एनएसएस की इस रिपोर्ट को हाल ही में सरकार ने दबा दिया|
एनएसएसओ की आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण पीएलएफएस रिपोर्ट 2017-18 की समीक्षा में बताया गया हैकि वर्ष 2017-18 के दौरान सिर्फ 28.6 करोड़ पुरुष देश में रोजगार में थे| 
 जबकि 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष रोजगार में थे| यह समीक्षा अभी सार्वजनिक नहीं हुई है| भारत का पुरुष कार्यबल 1993-94 में 21.9 करोड़ था जिसके बाद पहली बार इसमें कमी दर्ज की गई है|पुरुष कार्यबल 2011-12 दौरान बढ़कर 30.4 करोड़ हो गया जबकि 2017-18 में घटकर 28.6 करोड़ रह गया पीएलएफएस की रिपोर्ट जुलाई 2017 से लेकर जून 2018 के बीच तैयार की गई|

No comments:

Post a Comment

Pages