जानिए क्यों भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती, बोली कांग्रेस के साथ देश के किसी भी हिस्से में नही करेगी गठबंधन - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 18, 2019

जानिए क्यों भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती, बोली कांग्रेस के साथ देश के किसी भी हिस्से में नही करेगी गठबंधन

जानिए क्यों भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती, बोली कांग्रेस के साथ देश के किसी भी हिस्से में नही करेगी गठबंधन.

(Know why the BSP supremo Mayawati, the Congress will not make any alliance with the Congress in any part of the country)
उत्तर प्रदेश में सात सीटें छोड़ने के कांग्रेस के ऐलान पर बसपा प्रमुख मायावती भड़की हुई दिख रही है. यहां तक कि मायावती ने ट्विटर पर ऐलान कर दिया कि कांग्रेस के साथ यूपी तो क्या देश के किसी भी हिस्से में भी गठबंधन नहीं करेंगी. मायावती ने दो टूक कहा कि गठबंधन के लिए सात सीटें छोड़कर कांग्रेस यह भ्रम न फ़ैलाने की कोशिश करे कि उसका बसपा से कोई भी तालमेल है.
मायावती ने कांग्रेस के ऐलान के बाद आज एक के बाद एक दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, "बीएसपी एक बार फिर साफ बता देना चाहती है, कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन नहीं है.
कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।
उसके बाद मायावती ने लिखा, "कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े.

No comments:

Post a Comment

Pages