राजौरी जिले में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में एक जवान शहीद.
(In the Rajouri district once again the Pakistani army violated the siegefire, a young martyr in the firing)पाकिस्तानी सेना ने आज सुबहफिर से एक बार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से LoC पर फायरिंग की जा रही है और मोर्टार भी दागे जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही इस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि तीन जवान जख्मी हो गए हैं. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नही हट रही है. पुलवामा पर हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है.
इससे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीज फायर तोड़ने की जवाबी कार्रवाई में मेंढर सेक्टर के पास बलनोई स्थित पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ा दिये थे. पाकिस्तानी सेना की ओर से पहले भी कई बार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा चुका है. यही नहीं इससे पहले कश्मीर में भी आतंकी लगातार सक्रिय हैं. बीते शनिवार को एक संदिग्ध आतंकी ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर खुशबू जान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना दक्षिण कश्मीर को शोपियां जिले के वेहिल गांव में हुई. इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग में एक बंदूकधारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था. पुलवामा के डोगरीपोरा इलाके में एक अन्य नागरिक के घर एक बंदूकधारी घुस गया. संदिग्ध ने मंजूर अहमद खान नाम के आम नागरिक का अपहरण कर लिया. और बाद में उनकी लाश एक पास के गांव से बरामद हुई.
No comments:
Post a Comment