पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्‍सप्रेस रद्द होने के कारण बढ़ सकती है लाहौर में फंसे भारतीय नागरिक की दिक्‍कते - Find Any Thing

RECENT

Friday, March 01, 2019

पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्‍सप्रेस रद्द होने के कारण बढ़ सकती है लाहौर में फंसे भारतीय नागरिक की दिक्‍कते

पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्‍सप्रेस रद्द होने के कारण बढ़ सकती है लाहौर में फंसे भारतीय नागरिक की दिक्‍कते.

(Pakistan may increase due to cancellation of Samjhauta Express due to Indian resident stranded in Lahore)

दोनों देशो के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्‍तान ने समझौता एक्‍सप्रेस रोक दी है. समझौता एक्‍सप्रेस रोकने के कारण लाहौर रेलवे स्‍टेशन पर 35 भारतीय फंसे हुए हैं. 
इन भारतीयों में से ज्‍यादातर का वीजा 2 मार्च को खत्‍म होने वाला है. गौरतलब है कि समझौता एक्‍सप्रेस ट्रेन सप्‍ताह में केवल दो दिन चलाई जाती है.ऐसे में उनकी दिक्‍कते बढ़ सकती है
ट्रेन दिल्ली से बुधवार और रविवार को पहले अटारी बॉर्डर जाती है और फिर लाहौर पहुंचती है. वहीं दूसरी तरफ ट्रेन लाहौर से अटारी के लिए सोमवार और गुरुवार को चलती है जोकि दिल्ली आती है. गुरुवार को ट्रेन लाहौर से चली ही नहीं. 
पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्‍सप्रेस रद्द होने का खामियाजा अब दोनों मुल्‍कों के मुसाफिरों को उठाना पड़ रहा है. भारत आने की राह देख रहे 35 भारतीय लाहौर रेलवे स्‍टेशन पर फंसे हुए हैं. 
इन भारतीयों में से कुछ का वीजा दो मार्च को खत्‍म हो जाएगा. अगर उन लोगो को कल नहीं लाया गया तो उनकी दिक्‍कते और बढ़ सकती है.

No comments:

Post a Comment

Pages