अमेरिका हमजा बिन लादेन की जानकारी देने वाले को देगी 70 करोड़ रुपये का इनाम - Find Any Thing

RECENT

Friday, March 01, 2019

अमेरिका हमजा बिन लादेन की जानकारी देने वाले को देगी 70 करोड़ रुपये का इनाम

अमेरिका हमजा बिन लादेन की जानकारी देने वाले को देगी 70 करोड़ रुपये का इनाम.

(America will pay Rs 70 crores reward to the informer of Hamza bin Laden)
आतंकी हमले के खिलाफ भारत की पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई के बाद अब और देशों में भी अपनी जंग तेज कर दी है. 
अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन पर कार्रवाई करने की ठान ली है. उसने हमजा बिन लादेन की जानकारी देने वाले को 1 मिलियन डॉलर इनाम देने का ऐलान किया है. अमेरिका ने हमजा बिन लादेन पर 70 करोड़ रुपये का इनाम रखा है.
इससे पहले एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने कहा था कि अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा ज्यादा मजबूती से अल-कायदा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. वो अपने पिता की मौत का 'बदला लेने के लिए अमादा' है. पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका की छापेमारी में कुछ व्यक्तिगत खत मिले थे जिनके बारे में एजेंट अली सूफान जानकारी दे रहे थे. साल 2011 में छापेमारी के दौरान अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन यूएस नेवी सील्स कमांडो के हाथों मारा गया था. लगभग 28 साल के हमजा ने यह पत्र लिखे थे और तब उसने कई सालों से अपने पिता ओसामा को नहीं देखा था. तब उसकी उम्र 22 साल थी. अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अल-कायदा मामलों के एफबीआई के मुख्य जांचकर्ता सूफान ने सीबीएस न्यूज़ को बताया था कि खतों से पता चलता है कि हमजा ऐसा युवक है जो अपने पिता से काफी प्रेरित है. वह अपने पिता की जानलेवा विचारधारा को अपनाना चाहता है.

No comments:

Post a Comment

Pages