पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेताओं में सियासी मनमुटाव, दे रहे हैं NOTA की धमकी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, March 23, 2019

पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेताओं में सियासी मनमुटाव, दे रहे हैं NOTA की धमकी

पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेताओं में सियासी मनमुटाव, दे रहे हैं NOTA की धमकी.

(Political mindset in BJP leaders in West Bengal, giving threat to NOTA)
लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में सियासी मनमुटाव सामने आ रहा है. टिकट बंटवारे को लेकर राज्य के कई जिलों में बीजेपी नेता बगावत के मूड में आ गए हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के कुछ इन नेताओं ने धमकी दी है कि वो पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए NOTA का प्रयोग कर सकते हैं.बीजेपी ने होली के दिन 21 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 184 प्रत्याशियों का नाम शामिल था. इसके एक दिन बाद ही बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष राज कमल पाठक ने अपना इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था. इस्तीफा देने का कारण बताते हुए पाठक ने कहा, 'मैंने 28 साल तक पार्टी के लिए काम किया, लेकिन एक बार भी चुनाव नहीं लड़ा. साल 2014 में मुझे हुगली सीट से टिकट देने की बात चल रही थी. बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने चंदन मित्रा का नाम सुझा दिया और आखिर में मेरा नाम काटकर उन्हें टिकट दे दिया गया. पार्टी में आडवाणी जी के सम्मान के कारण मैंने खुशी-खुशी ये फैसला मान लिया. इसके पहले 2009 में भी उम्मीदवारी के लिए मेरे नाम पर चर्चा चल रही थी. लेकिन, तब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यब्रत मुखर्जी ने मुझे चुनाव नहीं लड़ने को कहा, क्योंकि वो खुद चुनाव लड़ने में दिलचस्पी रखते थे. तब भी मैंने पार्टी के लिए त्याग किया.

No comments:

Post a Comment

Pages