Rohit Sharma आज वनडे के आखरी मैच में अपने नाम कर सकते है खास रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 13, 2019

Rohit Sharma आज वनडे के आखरी मैच में अपने नाम कर सकते है खास रिकॉर्ड

Rohit Sharma आज वनडे के आखरी मैच में अपने नाम कर सकते है खास रिकॉर्ड.

(Rohit Sharma can make his name in the last match of ODIs)
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और अंतिम दिल्ली में मैच खेला जाएगा. वैसे तो हर किसी की निगाहें इस मैच के नतीजे पर टिकी रहेंगी. 
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के पास आज दिल्ली में एक के बाद कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
पिछले मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन से शतक चूक गए थे. लेकिन इस बार वो इस रिकॉर्ड को पूरा कर सकते है. रोहित आज शतक लगाते हैं तो वो सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गांगुली ने वनडे में 22 शतक लगाए थे. रोहित के नाम भी फिलहाल 22 शतक हैं. यानी एक और शतक लगाकर रोहित शर्मा गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. 23 शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा वनडे में भारत की तरफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे. सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन के नाम हैं. दूसरे नंबर पर 41 शतकों के साथ विराट कोहली हैं. जबकि फिलहाल तीसरे नंबर पर 22 शतक के साथ गांगुली और रोहित काबिज हैं. रोहित शर्मा अब तक वनडे में 199 पारी में 7954 रन बना चुके हैं. यानी वो 8 हज़ार रन से सिर्फ 46 रन दूर हैं. अगर आज वो दिल्ली में 46 रन बना लेते हैं तो फिर वो वनडे में सबसे तेज़ 8 हजार रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक वनडे में 1924 रन बना चुके हैं. अगर वो 76 रन और बना लेते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो 2000 रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages