बीजेपी पर निशाना साध बोले सुरजेवाला, मोदी सरकार पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप - Find Any Thing

RECENT

Friday, March 22, 2019

बीजेपी पर निशाना साध बोले सुरजेवाला, मोदी सरकार पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप

बीजेपी पर निशाना साध बोले सुरजेवाला, मोदी सरकार पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप.

(Surjevala, Modi government targets bribe of Rs. 1800 crores)
बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि येदियुरप्पा ने बीजपी नेताओं को 1800 सौ करोड़ रुपये दिए. हमारे पास सबूत हैं. येदियुरप्पा की डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम के पद पर रहते हुए बीजेपी नेताओं को करोड़ों रुपये दिए है.
सुरजेवाला ने कारवां की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मोदी सहित उनके उनके कैबिनेट के तमाम मंत्रियों पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप है. उन्होंने रिश्वत ली है. 
ये वे लोग हैं जो देश चलाते हैं. कांग्रेस के ये सारी डिटेल एक डायरी के माध्यम से दिया जिसके अनुसार येदियुरप्पा और बीजेपी नेताओं के बीच करोड़ों का लेनदेन हुआ है. सुरजेवाला ने कहा कि डायरी के अनुसार 2690 करोड़ रुपयों की मांग की गई थी लेकिन बीजेपी को 1800 करोड़ रुपया दिया गया. येदियुरप्पा उस वक्त कर्नाटक के सीएम थे. सुरजेवाला ने कहा कि अगर इस डायरी में कोई सच्चाई नहीं है तो बीजेपी इसकी जांच क्यों नहीं करवाती है.

No comments:

Post a Comment

Pages