पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं दिल्ली से चुनाव - Find Any Thing

RECENT

Friday, March 22, 2019

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं दिल्ली से चुनाव

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, लड़ सकते हैं दिल्ली से चुनाव.

(Former cricketer Gautam Gambhir joins BJP, can contest from Delhi)
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही थी. आज उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया गया है. 
इस मौके पर गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित होकर वो बीजेपी में शामिल हुए हैं. गंभीर ने कहा, कि 'मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं. मुझे भरोसा है कि मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. 
पीएम के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ. देश के कुछ करने का मौका देने के लिए पार्टी का शुक्रिया करता हूँ. पिछले साल गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो एक ऐसे क्रिकेटर है जो अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. खास कर देश में आतंकवाद के खिलाफ गंभीर ने हमेशा अपनी राय रखी है. गंभीर दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली में छठे चरण यानी 12 मई को वोट डाले जाएंगे. रिटायरमेंट के बाद गंभीर ने राजनीति में आने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था, मेरे लिए ट्विटर हमेशा ऐसा मंच रहा है जो काफी महत्वपूर्ण है और जहां मैं सामाजिक मुद्दे उठा सकता हूं. ऐसा संभवत: इसलिए है कि मैं सामाजिक मुद्दे भी उठाता हूं.

No comments:

Post a Comment

Pages