कार्तिक आर्यन की वजह से सुशांत ने सारा को किया अनफॉलो - Find Any Thing

RECENT

Friday, March 22, 2019

कार्तिक आर्यन की वजह से सुशांत ने सारा को किया अनफॉलो

कार्तिक आर्यन की वजह से सुशांत ने सारा को  किया अनफॉलो

Due to Karthik Aryan Sushant did all the unfollow
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है| सुशांत सिंह राजपूत ने सारा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है|साथ ही सुशांत ने अपना बायो चेंज करते हुए अपनी सारी पुरानी पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं|हालांकि सारा सुशांत को अभी भी फॉलो कर रही हैं| लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुशांत के सारा को अनफॉलो करने के पीछे की वजह कार्तिक आर्यन हैं| दरअसल दोनों इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं उनकी साथ में कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं| ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है करण जौहर चैट शो में सारा बता भी चुकी हैं| 
कि कार्तिक आर्यन उन्हें क्यूट लगते हैं वो उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं तो ऐसी खबरें हैं कि सारा और कार्तिक के बीच बढ़ती नजदीकियों का असर सारा और सुशांत की दोस्ती पर भी पड़ रहा है|
कुछ समय पहले सारा और सुशांत के डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई हैं कि इसके बारे में अभी तक कुछ आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है इस पर सारा सुशांत ने ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा है|

No comments:

Post a Comment

Pages