आज मुबारक कल मुबारक आपको होली का हर रंग मुबारक हैप्पी होली
भारत में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा रंगों के साथ गुजिया और कचौड़ियों के स्वाद का तड़का भी लगेगा एक-दूसरे पर गुलाल और गुब्बारों से रंग मारने का सिलसिला अभी से शुरू हो चुका है|होली की बधाइयां भी जी हां हैपी होली के मैसेजेस अभी से फोन पर आने लगे हैं| हर कोई के चुनिंदा लाइनों से रंगों के इस पर्व की बधाइयां दे रहा है|तो आप क्यों पीछे रहें खास आपके लिए यहां होली के शानदार मैसेसेज दिए जा रहे हैं| जिन्हें आप अभी से अपने दोस्तों और परिवार को भेजना शुरू कर दें|
बता दें
21 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी इससे पहले 20 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा इसे छोटी होली और होलिका दीपक भी कहते हैं| बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है|हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों से भर जाए आपकी झोली आप सबको मेरी तरफ से हैपी होलीये रंगों का त्योहार आया है|साथ अपने खुशियां लाया है हमसे पहले कोई रंग न दे आपको इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भिजवाया है|निकलो गलियों में बनाकर टोली भिगा दो आज हर एक की झोली कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लोवरना निकल लो लगा के रंग कह के हैपी होली यह जो रंगों का त्योहार है इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है|रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना जितना पक्का तू मेरा यार हैराधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारीये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंग भरी होली रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमारढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है| भगवान से हमारी हर बार होली मुबारक हो आपको दिल से हर बारमथुरा की खुशबू गोकुल का हार वृन्दावन की सुगंध बरसाने की फुहार राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्योहार
No comments:
Post a Comment