आयकर टीम ने पचास ठिकानों पर छापेमारी कर किये 281 करोड़ रुपये बरामद - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 09, 2019

आयकर टीम ने पचास ठिकानों पर छापेमारी कर किये 281 करोड़ रुपये बरामद

आयकर टीम ने पचास ठिकानों पर छापेमारी कर किये 281 करोड़ रुपये बरामद.

(rs. 281 crores recovered by the income tax team raiding fifty bases)
आयकर टीम ने मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के करीब पचास ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया. कार्रवाई में 281 करोड़ रु. के बेहिसाबी कैश रैकेट का पता चला है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने बताया कि राजनीति, व्यापार और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के जरिए यह रकम इकट्ठा की गई थी. सीबीडीटी के मुताबिक, कैश का एक हिस्सा हवाला के जरिए दिल्ली स्थित एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय में भी ट्रांसफर किया गया है. इसमें 20 करोड़ रु. की वह रकम भी शामिल है, जिसे हाल ही में पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के तुगलक रोड स्थित आवास से पार्टी मुख्यालय में भेजा गया था. कार्रवाई करीब 30 घंटे तक चली. हालांकि सीबीडीटी की तरफ से जारी बयान में किसी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया गया है. इस दौरान इंदौर और भोपाल में आयकर की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मोजूद थे. सीबीडीटी ने बताया कि एक पदाधिकारी के करीबी रिश्तेदार के समूह के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापों के दौरान कई सबूत मिले हैं. इनमें एक डायरी भी शामिल है, जिसमें 230 करोड़ के बेनामी लेनदेन का जिक्र है. सीबीडीटी ने यह भी बताया कि 14.6 करोड़ रु. का बेहिसाबी कैश, 252 शराब की बोतलें, हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. डायरी के अलावा 242 करोड़ रु. की रकम के फर्जी बिलों के कुछ देशो की 80 कंपनियों की मौजूदगी के सबूत भी मिले हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages