5 महीने की मासूम बच्ची अरियाना का हुआ लिवर ट्रांसप्लांट - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 10, 2019

5 महीने की मासूम बच्ची अरियाना का हुआ लिवर ट्रांसप्लांट

5 महीने की मासूम बच्ची अरियाना का हुआ लिवर ट्रांसप्लांट.

(5 months old child Ariana's liver transplant)
5 महीने की मासूम अरियाना के मां-बाप को जब उसकी बीमारी का पता चला तो उसे लेकर कोलकाता के हर बड़े अस्पताल गये. लेकिन सभी ने बच्ची की नाजुक उम्र देखते हुए बचने की बहुत कम गुंजाइश बताई. बच्ची की बिगड़ती हालात देख कर मां-बाप फौरन उसे दिल्ली के मैक्स अस्पताल लेकर आए. अस्पताल पहुंचने तक बच्ची की हालत ज़्यादा बिगड़ चुकी थी उसके होठों से खून आ रहा था. इसलिए बिना देर करे मैक्स अस्पताल साकेत के डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने बच्ची के लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू कर दी. मैक्स अस्पताल के पित्त विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर डॉ सुभाष ने बताया कि आरियाना के मामले में तुरंत ट्रांसप्लांट करना ही एकमात्र विकल्प था. उसके लीवर ने बिल्कुल काम करना बंद कर दिया था.
इस से पहले कई बार छोटे बच्चों में लीवर ट्रांसप्लांट किया जा चुका है लेकिन ये मामला अपने आप मे अनोखा है. आम तौर पर जब भी 1 साल से कम उम्र के बच्चों में लीवर से संबंधित जो परेशानियां पैदा होते ही पता चल जाती हैं और उनका इलाज करने के लिए डॉक्टर के पास काफी समय होता है लेकिन अरियाना का केस अलग था. ये एकदम स्वस्थ थी और अचानक से एक दिन उसे जांडिस के साथ साथ उल्टयां होनी शुरू हो गईं. जांच करने पर सामने आया कि उसके लीवर ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया हौ और ट्रांसप्लांट के अलावा इसका कोई और विकल्प नही था.

No comments:

Post a Comment

Pages