पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, बोले फिल्म कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 10, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, बोले फिल्म कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, बोले फिल्म कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन.

(pm narendra modi's biopic held by the election commission, stopped speaking, violates code of conduct)
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि बायोग्राफी किस्म की कोई भी बायोपिक सामग्री किसी भी राजनीतिक इकाई या उससे जुड़ी किसी भी व्यक्तिगत इकाई के उद्देश्य को पूरा करती है, जिसमें चुनाव के मैदान में गड़बड़ी करने की क्षमता हो, इसे सिनेमा सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए.

चुनाव आयोग ने बुधवार को दिये गये आदेश में कहा है कि NTR Laxmi, Pm Narendra Modi और Udyama Simham पर भी आगामी चुनाव तक के लिए रोक लगाई गई है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को अभिनेता विवेक ओबेराय अभिनीत बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं.
पीएम मोदी की बायोपिक को कई पार्टियां आचार संहिता का उल्लंघन मान रही हैं.
फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर विवेक ओबेराय ने कहा था, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages